Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPACS Elections Scrutiny Begins Amid Land Dispute Incident

पहले दिन 11 पंचायतों की स्कूटनी की गई

पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में 29 नवंबर को सम्पन्न होने वाली पैक्स चुनाव के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 20 Nov 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

प्रखंड में 29 नवंबर को सम्पन्न होने वाली पैक्स चुनाव के लिए हुए नामांकन के बाद मंगलवार को पहले दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में अभ्यर्थियों की स्कूटनी की गई। इसमें कुल 21 में से 11 पंचायतों के 68 अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के अभ्यर्थियों की स्कूटनी की गई। निर्वाचन पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि शेष बचे पंचायतों की स्कूटनी बुधवार को की जाएगी। ----------------------------

पीरपैंती थाना में मनीष कुमार नामक युवक ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि 18 नवंबर को प्रवीण एवं ललन कुमार कुछ अज्ञात लोगों के साथ मेरे जमीन में बोरिंग कर रहे थे। सूचना मिलते ही हम वहां अपने बड़े भाई के साथ पहुंचे और उन्हें मना किया तो वे गाली-गलौज करने लगे और हवाई फायर कर दिया। तब हम जान बचाने के लिए भागने लगे, तो हम पर भी गोली चला दी। जिससे हम बाल-बाल बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें