Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPACS Elections Nomination Scrutiny and Symbol Allocation in Bhagalpur

भागलपुर : पैक्स चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों को कल मिलेगा सिंबल

भागलपुर में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी मंगवार को होगी। नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 26 नवंबर को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 12:30 PM
share Share

भागलपुर। प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) चुनाव के पहले चरण के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद मंगलवार को नाम वापसी होगी। डीसीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मंगलवार शाम चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा। बता दें कि पहले चरण में शाहकुंड के 16, सन्हौला के 8, इस्माईलपुर के 4 और गोपालपुर के 5 पैक्स के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि 26 नवंबर को कपसौना सरहा, किशनपुर अमखोरिया, कोदंडाडोहराडीह, गोबराय, जमालपुर, दरियापुर, दामोदरनपुर, दासपुर, पंचरुखी, पैरडोमिनियामॉल, शाहकुंड, सजौर, समस्तीपुर, सरोनी, हरपुर, हाजीपुर, अमडीहा, कमालपुर श्रीचक, तेलौंधा, धुआबे, बंशीपुर बेला, महेशपुर फरिदमपुर, श्रीमतपुर, सरकरामा, इस्माईलपुर भट्टा पूर्वी, इस्माईलपुर भट्टा पश्चिमी, परबत्ता, नारायणपुर लक्ष्मीपुर, अभिया बाजार, गोपालपुर डिमहा, डुमरिया चापरघाट, सिंघिया मकंदपुर, सुकटिया बाजार में वोटिंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें