सुपौल: पिपरा में पहले दिन छह अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
पिपरा में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई। एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। पहले दिन चार अध्यक्ष पद और दो सदस्य पद के...
पिपरा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन शुरुआत हो गई है। विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने हेल्प डेस्क एवं काउंटर का निरिक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए चार और सदस्य के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने बताया प्रखंड के 13 पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क खोले गए हैं। भीड़ से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कहा कि अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ही मेन गेट से अंदर आने की अनुमति दी गई है। नामांकन का समय 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।