Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPACS Elections in Bhagalpur Voting Schedule Announced for November

पैक्स चुनाव : तीन चरण में 25 प्रत्याशी निर्विरोध घोषित

पहले चरण की वोटिंग 26 को होगी दूसरे की 27, तीसरे की 29 को होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 12:44 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में 26 नवंबर को पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण का 27 और तीसरे चरण का 29 नवंबर को होगा। अब तक तीन चरण के निर्विरोध प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में शाहकुंड में सजौर व दामोदरपुर अंबा, सन्हौला में अमडीहा व तकरामा, इस्माईलपुर में पूर्वी भिट्ठा, पश्चिमी भिट्ठा और परबत्ता, गोपालपुर में सिंघिया मकंदपुर, डुमरिया चपरघट, अभिया बाजार (कोई नामांकन नहीं), दूसरे चरण के लिए सुल्तानगंज में इंग्लिश चिचरौन, वसंतपुर व कुमैठा, कहलगांव में महेशमुंडा, मथुरापुर, जान मोहम्मदपुर, जानीडीह व कैरिया (तकनीकी कारण से स्थगित), नवगछिया में पकरा और तीसरे चरण में खरीक के अठनिया, तेलघी, भवनपुरा और सिंहकुंड में चुनाव नहीं होंगे। यहां एकल उम्मीदवार होने से उन्हें निर्विरोध माना गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें