Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPACS Elections First Phase Nominations End Soon Voting Scheduled for November 26

भागलपुर: आज खत्म हो जाएगा पैक्स चुनाव के पहले चरण का नामांकन

भागलपुर में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के पहले चरण का नामांकन बुधवार शाम खत्म होगा। इस चरण में शाहकुंड, सन्हौला, इस्माईलपुर और गोपालपुर के पैक्स में 26 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन पत्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Nov 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर। प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) चुनाव के पहले चरण का नामांकन बुधवार शाम खत्म हो जाएगा। इस चरण में शाहकुंड के 16, सन्हौला के 8, इस्माईलपुर के 4 और गोपालपुर के 5 पैक्स का मतदान 26 नवंबर को होगा। डीसीओ मणिकांत प्रसाद ने बताया कि कपसौना सरहा, किशनपुर अमखोरिया, कोदंडाडोहराडीह, गोबराय, जमालपुर, दरियापुर, दामोदरनपुर, दासपुर, पंचरुखी, पैरडोमिनियामॉल, शाहकुंड, सजौर, समस्तीपुर, सरोनी, हरपुर, हाजीपुर, अमडीहा, कमालपुर श्रीचक, तेलौंधा, धुआबे, बंशीपुर बेला, महेशपुर फरिदमपुर, श्रीमतपुर, सरकरामा, इस्माईलपुर भट्टा पूर्वी, इस्माईलपुर भट्टा पश्चिमी, परबत्ता, नारायणपुर लक्ष्मीपुर, अभिया बाजार, गोपालपुर डिमहा, डुमरिया चापरघाट, सिंघिया मकंदपुर, सुकटिया बाजार में वोटिंग होगी। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14-16 नवंबर को होगी। जबकि 19 नवंबर को नामवापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें