Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPACS elections 61 percent voters cast votes in Katihar district

पैक्स चुनाव: कटिहार जिले में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार को जिले के 11 प्रखंड के 45 पैक्स के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 16 Feb 2021 04:00 AM
share Share

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सोमवार को जिले के 11 प्रखंड के 45 पैक्स के प्रबंध समिति के लिए 155 मतदान केन्द्रों पर 61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट देकर प्रत्याशियों के भाग्य को बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। जबकि सम्बन्धित प्रखंड को जोनल केन्द्र बनाया गया था। सनद रहे कि इन मतदान केन्द्रों पर जिले के 6 हजार 665 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था।

मतदान को लेकर खासकर कमजोर वर्ग के मतदाताओं वाले क्षेत्र पर विशेष चौकसी बरती गई। प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने बताया कि बलराम पुर में 1251 मतदाताओं में से 783 वोटरों ने वोट डाले। जबकि बारसोई में 72.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह समेली में 67.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि कदवा में 58.39 प्रतिशत वोटर ने वोट डाला तथा डंडखोरा में 58.76 और मनिहारी में 56.28 प्रतिशत वोटरों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। इसी तरह कटिहार में 56.48 प्रतिशत, आजमनगर में 56 प्रतिशत तथा अमदाबाद में 57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटी में बंद कर दिया। सनद रहे कि पैक्स चुनाव में मतपत्र का प्रयोग किया गया था।

मतदान के बाद मतों की गिनती हुई शुरू: जिले के 11 प्रखंड के 45 पैक्स के लिए सम्पन्न हुए मतदान के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना हॉल में निर्वाची पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी की उपस्थिति में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरु की गई। देर रात तक सभी मतगणना हॉल से चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है। जबकि चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें