Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरOver 400 Police Officers in Bhagalpur Celebrate Chhath Festival

जिले में चार सौ पुलिसकर्मी महापर्व छठ कर रहे

भागलपुर में चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी छठ महापर्व मना रहे हैं, जिनमें तीन सौ से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकृत किया गया है। व्रत के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 6 Nov 2024 12:42 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के विभिन्न थानों और पुलिसलाइन में पदस्थापित चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी महापर्व छठ कर रहे हैं। छठ का व्रत करने वालों में ज्यादातर महिला पुलिसकर्मी हैं जिनकी संख्या तीन सौ से अधिक है। छठ व्रत करने वाले पुलिसकर्मियों ने पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन दिया था जिसे स्वीकृत किया गया है। छठ करने वाले ज्यादातर पुलिसकर्मी पुलिसलाइन में पदस्थापित हैं। उन्हें भी व्रत के दौरान जिम्मेदारियों से मुक्त रखा गया है ताकि वे इस महापर्व को नियम व धर्म के अनुसार पूरा कर सकें। गौरतलब है कि जिले में लगभग 25 सौ पुलिसकर्मी हैं जिनमें काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी हैं। पुलिसलाइन में भी छह को लेकर तैयारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें