कला एवं संस्कृति उत्सव में पीटीसी फुलवरिया का बेहतरीन प्रदर्शन
गोराडीह, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट खीरनी घाट भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट खीरनी घाट भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कला एवं संस्कृति उत्सव में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें महाविद्यालय के प्रशिक्षकों ने विविध विधाओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त किए। प्राचार्य ने बताया, एकल लोकनृत्य में प्रथम स्थान, सामूहिक लोक नृत्य एवं लोकगीत में द्वितीय स्थान, एकल लोकगीत में तृतीय स्थान, रोल प्ले में प्रथम स्थान, एकांकी नाटक में तृतीय स्थान, हास्य व्यंग में सांत्वना पुरस्कार और मिमिक्री में द्वितीय स्थान प्राप्त किए। इस दौरान महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. राहुल पटेल ने सभी पुरस्कृत प्रतिभागी को बधाई देते हुए कहा, देश के विकास में कला का महत्वपूर्ण स्थान है। कला एवं संस्कृति के बिना मानव जीवन अधूरा है। मौके पर वरीय व्याख्याता सुहानी शुभम, नीरज कुमार, बबीता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।