मरीज से पैसा मांगने पर परिजनों ने किया हंगामा
अनुमंडल अस्पताल कहलगांव का मामला, मरीज को बैंडेज लगाने के मांगे पैसे परिजन ने पैसे
अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में शनिवार को मरीज़ से उपचार के बाद पैसे की मांग करने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सिंया गांव के पिंटू पसवान के 20 वर्षीय पुत्र प्रीतम पासवान के पैर में चोट लग जाने के कारण उसे अनुमंडल अस्पताल में लाया गया। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मी द्वारा मरीज को बाहर से बैंडेज लाने को कहा गया। मरीज के परिजन सामान लेकर जब आए तो उसे एक्सपायरी डेट का बताकर वापस करवा दिया। साथ ही मरीज को अपना सामान लगाने की बात कही। इसके एवज में उनसे पैसे की मांग की गई। परिजनों को अस्पताल के बाहर पैसा लेकर रहने को कहा गया। बाहर परिजनों से 600 रुपये की मांग करने लगे। परिजन के द्वारा कुछ पैसे कम करने को कहा। जब बात नहीं बनी तो मरीज को बांधा गया पट्टी खोलकर फेंक दिया। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल पहुंचकर उस कर्मी को खोजने लगे और हंगामा करने लगे। सुरक्षा गार्ड ने मामले में हस्तक्षेप किया। हंगामा की सूचना पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने परिजनों को शांत करवाया। साथ ही उसका पुन: उपचार कराया गया। इस संदर्भ में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में बैंडेज उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले मैं अनुमंडल अस्पताल का प्रभार लिया हूं। व्यवस्था को सुधारने की दिशा में पहल किया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।