बिना आधार के नहीं बनेगा अपार कार्ड, 50 छात्रों का बना
जिले के 6.43 लाख समेत सूबे के 2.44 करोड़ बच्चों का बनेगा अपार कार्ड एसीपी
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) में बुधवार को अपार (ऑटोमेटिक परमानेंट एजुकेशन अकाउंट रजिस्ट्री) कार्ड बनाने को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। जिला शिक्षा विभाग के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर (एसीपी) मनोज कुमार शाही ने सभी कर्मियों को बताया कि अपार बिना आधार कार्ड के नहीं बनेगा। साथ ही उन्होंने कर्मियों को यू डायस प्लस पर आधार के माध्यम से अपार कार्ड को जनरेट करने का तरीका भी बताया। उन्होंने बताया कि जिले के 6 लाख 43 हजार 7 बच्चों का अपार कार्ड बनाया जाना है। प्रखंड स्तर पर बुधवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण के बाद अब सभी प्रशिक्षित कर्मी स्कूल स्तर पर इसकी ट्रेनिंग देंगे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 50 बच्चों का अपार कार्ड बन चुका है।
जिन बच्चों के अभिभावक देंगे स्वघोषणा पत्र, उन्हीं का जारी होगा अपार
इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि अपार कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी है। बिना आधार कार्ड के अपार कार्ड बनेगा ही नहीं। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से स्वघोषणा पत्र लिया जाएगा। बिना उनकी सहमति के अपार कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इसके लिए एक आवेदन फार्मेट भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अपार कार्ड एक डिजिटल आईडेंटिटी के रूप में छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी होगा। जो सभी प्रकार के शैक्षणिक कार्यों में जरूरी होगा। डीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपार कार्ड के माध्यम से ही स्कूलों में बच्चों के नामांकन समेत अन्य कार्यों का संपादन किया जाएगा। इस कार्ड पर बच्चों की पहली से लेकर 12वीं तक की सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। आने वाले समय में इसे उच्च शिक्षा से भी जोड़े जाने की योजना है। इधर, जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 50 बच्चों का अपार कार्ड नंबर जारी किया गया है। वहीं पूरे प्रदेश के 94889 निजी और सरकारी स्कूलों के 2 करोड़ 44 लाख 77 हजार 511 बच्चों का अपार कार्ड बनाये जाने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।