प्रमंडलीय आयुक्त 11 को करेंगे राजस्व की समीक्षा
भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार 11 जनवरी को राजस्व शाखा के कामकाज की ऑनलाइन समीक्षा करेंगे। उन्होंने अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने के लिए कहा है जिसमें म्यूटेशन, आधार सीडिंग और लंबित आवेदनों की...
भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार आगामी 11 जनवरी को राजस्व शाखा के कामकाज की ऑनलाइन समीक्षा करेंगे। इसको लेकर राजस्व शाखा को अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने को कहा गया है। प्रतिवेदन में म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, ई-मापी, अभियान बसेरा आदि काम के लिए आये आवेदन के साथ-साथ निष्पादित और लंबित मामले का ब्योरा देने को कहा गया है। समीक्षा में बताना होगा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कितना काम किया गया। लंबित आवेदनों को लेकर पिछली बैठक में डीसीएलआर को जांच के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में डीसीएलआर से कारण पूछा जाएगा कि इतनी सख्ती के बाद भी लंबित आवेदनों की संख्या क्यों बढ़ रही है?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।