Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOnline Review of Revenue Branch Operations Scheduled by Commissioner Dinesh Kumar on January 11

प्रमंडलीय आयुक्त 11 को करेंगे राजस्व की समीक्षा

भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार 11 जनवरी को राजस्व शाखा के कामकाज की ऑनलाइन समीक्षा करेंगे। उन्होंने अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने के लिए कहा है जिसमें म्यूटेशन, आधार सीडिंग और लंबित आवेदनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Jan 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार आगामी 11 जनवरी को राजस्व शाखा के कामकाज की ऑनलाइन समीक्षा करेंगे। इसको लेकर राजस्व शाखा को अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने को कहा गया है। प्रतिवेदन में म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, ई-मापी, अभियान बसेरा आदि काम के लिए आये आवेदन के साथ-साथ निष्पादित और लंबित मामले का ब्योरा देने को कहा गया है। समीक्षा में बताना होगा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कितना काम किया गया। लंबित आवेदनों को लेकर पिछली बैठक में डीसीएलआर को जांच के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में डीसीएलआर से कारण पूछा जाएगा कि इतनी सख्ती के बाद भी लंबित आवेदनों की संख्या क्यों बढ़ रही है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें