स्नातक में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
सुल्तानगंज। प्रखंड के एके गोपालन डिग्री कॉलेज में बीए सेमेस्टर वन में ऑनलाइन नामांकन की

प्रखंड के एके गोपालन डिग्री कॉलेज में बीए सेमेस्टर वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। नामांकन के लिए छात्र-छात्रा कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उमेश प्रसाद ने बताया कि नामांकन की मेधा सूची बिहार सरकार की अद्यतन आरक्षण नियामावली के अनुसार जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई है। प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 24 मई, प्रथम मेधा सूची में नामांकन पांच जून तक होगी। दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन नौ जून को और नामांकन 14 जून तक होगा। तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन 17 जून और नामांकन 20 जून तक होगा।
ऑन स्पॉट और कोटा सीट से नामांकन 23 से 29 जून तक होगा। एक जुलाई से कक्षा प्रारंभ हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।