Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOne-Day Workshop on Pradhan Mantri Awas Yojana Identifying Beneficiaries in Banka

बांका : बीडीओ की उपस्थिति में पीएम आवास योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रधानमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 13 Jan 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान और चयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के बरफेरा तेतरिया और उत्तरी कसवावसिला पंचायत स्थित पंचायत भवन में किया गया। यह कार्यशाला बीडीओ अजेश कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुई। कार्यशाला में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस योजना के तहत योग्य और जरूरतमंद लाभार्थियों का चयन करें ताकि योजना का अधिकतम लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से बरफेरा तेतरिया के मुखिया बालकिशोर सोरेन, उत्तरी कसवावसिला के मुखिया इंद्रदेव यादव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, और आवास सहायक को यह जिम्मेदारी दी कि वे चयन प्रक्रिया में सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि सभी योग्य लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस कार्यशाला में आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई और लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ और चयन मानदंड के बारे में बताया गया। यह कार्यशाला स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे उन्हें अपने घर के निर्माण के लिए मदद मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें