Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOne and a half hours light in Mayaganj feeder due to cutting of junker

जंफर कटने से मायागंज फीडर में डेढ़ घंटे बत्ती गुल

शहर में बिजली की स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। जंफर कटने, तार टूटने व फ्यूज उड़ने आदि की समस्या से उपभोक्ता परेशान हो रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 Oct 2020 09:02 PM
share Share
Follow Us on

शहर में बिजली की स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। जंफर कटने, तार टूटने व फ्यूज उड़ने आदि की समस्या से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सोमवार को मायागंज व जीरोमाइल फीडर के उपभेक्ताओं को परेशानी हुई। एक दिन पहले रविवार को पुलिस लाइन व भीखनपुर के उपभोक्ता परेशान थे।

बताया गया कि सोमवार शाम साढ़े पांच बजे मायागंज फीडर की मेन लाइन का जंपर कट गया। इस कारण डेढ़ घंटे तक बिजली कटी रही। लोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी लाइन दुरुस्त करने के लिए इंजीनियर व लाइनमैन विलंब  से पहुंचे। डेढ़ घंटे तक बिजली के बिना रहना पड़ा। जीरोमाइल फीडर में तकनीकी कारणों से सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली संकट बना रहा। यहां जंपर खोल कर बिजली बंद करा दी गयी थी। नाथनगर उपकेंद्र के चंपानगर फीडर में दोपहर 12 बजे लाइन में खराबी आने से एक घंटे तक बिजली नहीं आयी। इधर आदमपुर, सराय, रामसर, लालकोठी आदि इलाकों में सुबह से शाम तक कई बार बिजली आती-जाती रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें