जिन्हें होना चाहिए वार्ड में वो मैट्रन ऑफिस में बजा रही ड्यूटी
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नर्सों की ड्यूटी में गड़बड़ी चल रही है। डॉ. मनोज कुमार चौधरी द्वारा जारी वरीयता क्रम के बावजूद कई स्टाफ नर्स मैट्रन कार्यालय में तैनात हैं। जबकि अन्य नर्सों को वार्ड में...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार के निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) डॉ. मनोज कुमार चौधरी द्वारा बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात नर्सों का वरीयता क्रम जारी करने के बावजूद मायागंज अस्पताल के मैट्रन ऑफिस में ड्यूटी का खेल जारी है। जिन स्टाफ नर्सों को वार्ड की ड्यूटी में होना चाहिए, वे भी मैट्रन कार्यालय में जमी हुई हैं। 20 दिसंबर को जारी अधिसूचना में मायागंज अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स कुमारी रेनू को सबसे सीनियर मानते हुए उन्हें मैट्रन के योग्य माना गया था। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की सुषमा कुमारी, रेवा कुमारी व रीता कुमारी को वरीयता के क्रम में मैट्रन के पद पर रखा। बाकी स्टाफ नर्सों की ड्यूटी बतौर वार्ड सिस्टर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इन तीन के अलावा अभी भी मैट्रन ऑफिस में ड्यूटी स्टाफ नर्स मनोरमा, शांति, नीलम, भवानी व बिनिता कुमारी लगा दी गई है। जबकि जारी अध्यादेश के अनुसार, इन सबकी ड्यूटी अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगानी चाहिए थी। बताया जाता है कि ड्यूटी के इस खेल के पीछे अस्पताल अधीक्षक कार्यालय का एक बाबू व दूसरा एक अधिकारी का हाथ है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि जिनकी ड्यूटी वार्ड में लगनी होगी तो उनकी लगेगी। अगर कोई वार्ड के बजाय मैट्रन ऑफिस में डटा होगा तो उसे हटाकर वार्ड भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।