अधीक्षक नर्सिंग नहीं अब मैट्रन के हाथों होगी मायागंज अस्पताल के नर्सों की कमान
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नर्सों की ड्यूटी और निगरानी की जिम्मेदारी अब मैट्रन के पास होगी। निदेशक ने कहा कि सीनियर नर्सों को उच्चतर पद पर तैनात किया जाएगा, लेकिन अस्पताल के अधीक्षक ने सीनियर्स की...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब मायागंज अस्पताल की नर्सों की ड्यूटी लगाने से लेकर उनकी निगरानी, छुट्टी आदि देने की जिम्मेदारी अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक के हाथ में नहीं होगी। अब ये दायित्व मायागंज अस्पताल के मैट्रन के हाथ में होगी। 20 दिसंबर को जारी अपने आदेश में बिहार के निदेशक प्रमुख नर्सिंग डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने कहा है कि 25 सितंबर को जारी निर्देश में वरीयता के आधार पर अस्पतालों में उच्चतर पद पर काम लेने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इस निर्देश का पालन हुआ कि नहीं, इसकी जानकारी अब तक मेडिकल अस्पतालों के अधीक्षक ने नहीं दी। ऐसे में प्रतीत होता है कि अस्पताल अधीक्षक सीनियर के बजाय कनीय नर्सों से उच्चतर पद पर तैनाती कर उनसे काम ले रहे हैं। जिससे अस्पताल की सीनियर नर्सों में असंतोष है। ऐसे में निर्देश है कि तीन वरीय नर्सों को उच्चतर पद देते हुए इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर दें।
ऐसे में अब उपाधीक्षक नर्सिंग का पद होगा खत्म, मैट्रन होंगी कुमारी रेनू
अभी मायागंज अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक पद पर रेवा कुमारी, उपाधीक्षक नर्सिंग पद पर रीता कुमारी व मैट्रन शांति कुमारी हैं। लेकिन प्रदेश स्तर से जारी वरीयता सूची के अनुसार, अस्पताल की मैट्रन 153 वरीयता प्राप्त कुमारी रेणु होंगी। जबकि सहायक मैट्रन पद 197 वरीयता प्राप्त सुषमा कुमारी, 267 वरीयता प्राप्त रेवा कुमारी व 362 वरीयता प्राप्त रीता कुमारी होंगी। जबकि अधीक्षक नर्सिंग व उपाधीक्षक नर्सिंग जैसे पद समाप्त करने पड़ेंगे। जबकि अभी उपाधीक्षक नर्सिंग पद पर तैनात नीलम कुमारी की वरीयता 395 होने व मैट्रन बनी शांति कुमारी की वरीयता 451 होने के कारण इन्हें वार्ड सिस्टर बनाया गया है। ऐसे में इन्हें न केवल अपने मूल पद से हटना होगा, बल्कि उन्हें अब वार्ड की ड्यूटी करनी होगी।
अभी छुट्टी पर होने के कारण जानकारी नहीं है। लेकिन इस तरह का कोई पत्र शासन स्तर से आया है तो मंगलवार को उसका अवलोकन करते हुए निर्देशानुसार बदलाव किया जाएगा।
: डॉ. केके सिन्हा, अधीक्षक मायागंज अस्पताल भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।