अधीक्षक नर्सिंग ने की मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत
भागलपुर के मायागंज अस्पताल की कुछ नर्सें न तो ड्यूटी कर रही हैं और न ही नए स्थान पर योगदान दे रही हैं। अस्पताल की अधीक्षक नर्सिंग ने प्राचार्य को पत्र लिखकर बताया कि कई नर्सों का तबादला हुआ, लेकिन...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल की कुछ नर्सें न तो ड्यूटी करती हैं और न ही ट्रांसफर होने के बाद नई जगह पर अपना योगदान देती हैं। यहां तक वे पैरवी कराकर ट्रांसफर संबंधी आदेश को रद्द तक करा देती हैं। ये शिकायत मायागंज अस्पताल की अधीक्षक नर्सिंग रीवा कुमारी ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार को लिखे पत्र के जरिए की है। उन्होंने कहा कि बीते एक माह में कई नर्सों का तबादला अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने किया, लेकिन ज्यादातर नर्सों ने नई जगह पर अपना योगदान नहीं दिया तो दूसरी तरफ पैरवी कराकर अपना तबादला तक रद्द करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।