एनटीपीसी निर्माण को लेकर प्रदूषण विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से एनटीपीसी निर्माण
पीरपैंती में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से एनटीपीसी निर्माण की कवायद काफी तेज हो गई है। कई बार विभिन्न अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों की टीम अबतक निर्माण स्थल का निरीक्षण कर चुकी है। पिछले दिनों 21 सितंबर को जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी भी अधिकारियों के दल के साथ यहां पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर बता चुके हैं कि निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू होगा। इससे पूर्व पांच सितंबर को डीडीसी भी निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर जायजा ले चुके हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को भी प्रदूषण विभाग की एक चार सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां पहुंची और पूर्व में बन चुके 65 प्रतिशत चारदीवारी का निरीक्षण किया। टीम ने पर्यावरण प्रदूषण का घूम-घूमकर जायजा लिया। वीडियोग्राफी अंदर, बाहर करवाई और फोटो भी लिया। तकरीबन 12 किलोमीटर क्षेत्र में पेड़, पौधे, जंगल, झाड़ आदि का ड्रोन कैमरे से भी वीडियो और फोटोग्राफी कराई। बताया जाता है कि प्रदूषण के लिए एनओसी को लेकर टीम बहुत सवेरे पहुंची थी और डेढ़ घंटे तक यहां रही तथा आसपास के लोगों से भी जानकारी इकट्ठा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।