Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNTPC Launches Nutrition Scheme for TB Patients in Kahalgaon

निक्षय मित्र पोषण आहार योजना का शुभारंभ

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल, कहलगांव में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल, कहलगांव में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र पोषण आहार योजना का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनभागीदारी के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक संदीप नाइक ने किया। इस अवसर पर 10 टीबी रोगियों को गोद लिया गया और मासिक पोषण आहार किट का वितरण मुख्य महाप्रबंधक के हाथों से किया गया। यह पहल टीबी रोगियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गोष्ठी का आयोजन कर टीबी उन्मूलन और रोगियों की सहायता के लिए जागरुकता बढ़ाने पर चर्चा, नागरिकों, संगठनों और संस्थाओं से निक्षय मित्र बनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक भास्कर गुप्ता, रविंद्र पटेल, मुख्य चिकित्सीय पदाधिकारी डॉ. सुष्मिता सिंह और डॉ. सुरेश राम, टीबी विभाग के एमओईटीसी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें