एनटीपीसी में नए साल का उत्साहपूर्वक स्वागत
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी कहलगांव में दो जनवरी 2025 को नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास
एनटीपीसी कहलगांव में दो जनवरी 2025 को नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने सभी कर्मचारियों को गुलाब का फूल भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, सृष्टि समाज के वरिष्ठ सदस्य, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में केक काटा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। जिससे पूरे वातावरण में उमंग और उल्लास की लहर दौड़ गई। परियोजना प्रमुख ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि नया वर्ष हमें नई दिशा और नई संभावनाओं की ओर बढ़ने का अवसर देता है। आइए हम 2025 को एनटीपीसी कहलगांव के लिए सफलता और प्रगति का प्रतीक बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।