एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता पुरस्कार समारोह आयोजित
कहलगांव में एनटीपीसी के सतर्कता विभाग ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन किया। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक आयोजित हुआ। परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने भ्रष्टाचार मुक्त देश की अपील की।...
कहलगांव, निज प्रतिनिधि एनटीपीसी कहलगांव के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सुजाता प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार कहलगांव परियोजना में 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। सतर्कता जागरूकता पुरस्कार समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने किया।
परियोजना प्रमुख ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, भ्रष्टाचार विरोधी मानव शृंखला, नुक्कड़-नाटक, ऑनलाइन क्विज, भ्रष्टाचार विरोधी मार्च एवं पैनल चर्चा इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण रबीन्द्र पटेल, (ओ एंड एम) चंद्रासिस घोषदास्तिदर (तकनीकी सेवाएं) भारती नन्दन, कमांडेंट (सीआईएसएफ़) वरिष्ठ सदस्य, सृष्टि समाज के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शौविक बरुवा, अपर महाप्रबंधक, (सतर्कता) ने किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।