कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए अब बिहार के इस जिले में कोरोना मरीजों की होगी पूल टेस्टिंग
कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब पांच लोगों का सैंपल एक साथ पूल टेस्टिंग के तहत भेजा जाएगा। अगर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी का सैंपल लेकर अलग-अलग जांच...
कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब पांच लोगों का सैंपल एक साथ पूल टेस्टिंग के तहत भेजा जाएगा। अगर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी का सैंपल लेकर अलग-अलग जांच करायी जाएगी।
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में जांच की नयी व्यवस्था शनिवार से शुरू की गयी है। रेड जोन को छोड़कर अन्य राज्यों और शहरों से भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। प्रखंड स्तर पर जांच के बाद रेड जोन वालों को क्वारंटाइन सेंटर और अन्य को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। काफी लोगों में कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा है, लेकिन कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आने के चलते उन्हें संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे लोगों की पूल टेस्टिंग की व्यवस्था की गयी है। साथ ही सब्जी बाजार या फिर किसी और सार्वजनिक स्थान पर संदिग्ध दिखने वाले लोगों की भी पूल टेस्टिंग कराई जाएगी।
डीएम ने बताया कि बाहर से आने वालों के अलावा यहां रहने वालों का भी समूह में सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। बड़े पैमाने पर जांच की व्यवस्था की जा रही है। डीएम ने बताया कि रेड जोन से आने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर और सात दिन होम क्वारंटाइन रखा जा रहा है। होम क्वारंटाइन भेजने के दौरान संबंधित व्यक्तियों की सूची स्थानीय स्थास्थ्य विभाग और पंचायत को भेजी जाएगी, ताकि 14 दिनों तक संबंधित व्यक्ति की निगरानी की जा सके। इस दौरान अगर कोई संदिग्ध पाया गया तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
क्या है पूल टेस्टिंग
पूल टेस्टिंग के तहत पांच लोगों का सैंपल एक में लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो ठीक है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सभी का फिर से अलग-अलग सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। उसमें से कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कराया जाएगा। पूल टेस्टिंग के माध्यम से अधिक लोगों की जांच करायी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।