Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNotorious Criminal Ranjit Yadav Arrested by Sultanaganj Police

कुख्यात कनबुच्चा को पुलिस ने नाथनगर से किया गिरफ्तार

टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है कुख्यात रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा नगर परिषद की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
कुख्यात कनबुच्चा को पुलिस ने नाथनगर से किया गिरफ्तार

क्षेत्र में आतंक का पर्याय माने जाने वाला और टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा उर्फ बुच्ची पहलवान को सुल्तानगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नाथनगर थाना क्षेत्र के करैला गांव से गिरफ्तारी हुई। कनबुच्चा लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। रंजीत यादव नगर परिषद की पूर्व सभापति और वर्तमान पार्षद दयावती देवी का पति है। सूत्रों के अनुसार, रंजीत यादव पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन मामलों लूट और आर्म्स एक्ट में वह फरार था, जबकि अन्य मामलों में जमानत पर था। बताया जाता है कि रंजीत यादव सरेंडर के लिए न्यायालय गया था और शनिवार देर शाम अपनी बेटी के घर रुक गया था। वहां से घर लौटते समय सुल्तानगंज पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया।

रंजीत यादव क्षेत्र में इतना खौफ पैदा करता था कि लोग उसके डर से बोलने से कतराते थे। बता दें, 13 दिसंबर 2024 को सुल्तानगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कनबुच्चा गिरोह के सदस्य किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। इसके आधार पर तत्कालीन थानाध्यक्ष ने गश्ती दल के साथ नई सीढ़ी घाट निवासी लखन कुमार यादव के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में दो रेगुलर राइफल, दो लाख दो सौ रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक सेट चितकबरी वर्दी बरामद हुई थी। लखन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। बरामद राइफलों में से एक लूटी गई थी, जिसका उपयोग एक हत्या और एक अन्य व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने में हुआ था। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के बयान पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। लखन कुमार यादव ने पूछताछ में बताया था कि राइफल और नकदी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा ने दी थी, जिसे उसके साथियों को ले जाना था, लेकिन पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर वे भाग गए। इसी मामले में फरार चल रहे रंजीत यादव को अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी अधिक जानकारी देने से बच रही है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें