कुख्यात छोटू को अन्य जिले की जेल में किया जाएगा स्थानांतरित
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द बना जेल में बंद कुख्यात अपराधी पुरुषोत्तम
नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द बना जेल में बंद कुख्यात अपराधी पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटू यादव को जल्द ही नवगछिया पुलिस अंतर जिला के जेल में स्थानांतरण करेगी। नवगछिया जेल में रहते हुए जेल से उसके द्वारा अपराधिक कारनामों को अंजाम दिए जाने के कारण नवगछिया पुलिस अब गंभीरता से उसपर निर्णय लेने के लिये विवश है। छोटू यादव जेल में रहते हुए बाहर के अपराधियों से अपराध की घटना को अंजाम दिलवा रहा है। छोटू यादव पर 24 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। जिसमें राजद नेता विनोद यादव सहित कई मामले में वह जेल में बंद है। नवगछिया एसपी द्वारा उसकी अपराधी गतिविधि को देखते हुए उसे बक्सर या अन्य जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा बताते हैं कि छोटू यादव के ऊपर हाल के दिनों में हुई अपराधिक घटना को लेकर भी संदेह है। हमलोग उसी पर जांच कर रहे हैं उसे अंतर जिला जेल में स्थानांतरण करने की तैयारी कर रहे हैं। उसके ऊपर जो भी मामला है सभी को हमलोग निगरानी बनाकर देख रहे हैं। जल्द से जल्द अधिकतर मामले में सजा करना हमलोगों की प्रमुखता है।
डब्लू यादव की हत्या कर अपराध की दुनिया में आया था छोटू
वर्ष 2010 में लतारा के पूर्व प्रमुख के पुत्र डब्लू यादव की हत्या कर अपराध की दुनिया में छोटू यादव ने कदम रखा था। डब्लू यादव की मां गोपालपुर प्रखंड की प्रमुख थी। गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में ही छोटू यादव ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।