Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNorth Bihar Power Distribution Company Organizes Camps for Consumer Issues Resolution

पूर्णिया : बिजली बिल करेक्शन कैंप आज से

पूर्णिया में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी द्वारा विद्युत विपत्र में सुधार के लिए चांदी पंचायत भवन में कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 से 14 दिसंबर तक विभिन्न पंचायत भवनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 9 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। आज चांदी पंचायत भवन में विद्युत विपत्र में सुधार के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी कैंप लगाएगा जिसमें आम उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के पूर्णिया ग्रामीण के जूनियर इंजीनियर शौकत अली अंसारी ने बताया कि बिजली विभाग लगातार उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को चांदी पंचायत भवन, 11 दिसंबर को राजीगंज पंचायत भवन, 12 दिसंबर को डिमिया छतरजान पंचायत भवन, 13 दिसंबर को बियारपुर पंचायत भवन और 14 दिसंबर को पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया है। तमाम उपभोक्ताओं से अपनी अपनी समस्याएं लेकर आने की अपील की गई है। इस कार्यक्रम में जिला स्तर के विभागीय अधिकारी से लेकर स्थानीय स्तर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इन सभी पंचायत भवन में सुबह 10:30 बजे से कैंप का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो 3:00 बजे अपराहेन तक चलेगा। मालूम हो कि इससे पूर्व पंचायत भवन में कैंप लगाया गया था और बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। अधिकांश मामलों का समाधान ऑन द स्पॉट ही कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें