Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNomination Process Begins for PACS Elections in Chautham with 22 Candidates

खगड़िया: पैक्स चुनाव: पहले दिन 22 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

चौथम प्रखंड में रविवार से पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन तीन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए और 19 सदस्य पदों के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा। बीडीओ मो मिन्हाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 05:34 PM
share Share

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए रविवार से नामांकन का कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन सहित कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। चौथम बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मो मिन्हाज अहमद ने बताया कि रविवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए ठुठी मोहनपुर पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज साह, पश्चिमी बौरने पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता एवं सरसवा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मो अजहर ने नामांकन का पर्चा भरा। इसके अलावा सदस्य पदों के लिए विभिन्न पंचायतों से कुल 19 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें सामान्य सीट के लिए दस, पिछड़ा से चार, अति पिछड़ा से चार एवं एससी से एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रवि दास, एमओ रश्मि रानी, शिक्षक श्यामल किशोर विद्यार्थी, राजेश कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें