डेंगू का एक भी मामला नहीं मिला, अब केवल दो ही मरीज बचे
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शनिवार को डेंगू का कोई मामला नहीं मिला। अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर ने बताया कि जांच रिपोर्ट में एक भी डेंगू पॉजिटिव नहीं आया। इस प्रकार, डेंगू वार्ड में केवल दो मरीज ही...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 12:45 AM
Share
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में शनिवार को डेंगू का एक भी मामला जांच में नहीं पाया गया। ऐसे में डेंगू वार्ड में अब इलाजरत मरीजों की संख्या दो ही रह गई है। मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जारी एलिजा जांच रिपोर्ट में एक भी डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं शनिवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी शून्य रही। शनिवार की शाम में फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में इलाजरत डेंगू के मरीजों की कुल संख्या दो रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।