करीब 1200 करोड़ की योजनाओं का सीएम करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
डीएम के आदेश पर तमाम कार्यालयों में तैयार हो रही योजनाओं की सूची समाहरणालय परिसर
भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी में भागलपुरवासियों को करीब 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए जिला प्रशासन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। जिसमें तमाम कार्यालयों से प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है। प्रखंड से पंचायत स्तर तक पूर्ण हुई योजना और आने वाली योजना की रिपोर्ट मांगी गई है। डीआरडीए को प्रतिदिन विभागों से रिपोर्ट भी प्राप्त हो रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री का आगमन फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित है। जानकारी के मुताबिक, डीएम के आदेश पर तमाम विभाग में तैयार हो रही योजनाओं की सूची में चालू वित्तीय वर्ष में शुरू होने वाली योजनाओं को प्रमुखता से रखा गया है। इसमें समाहरणालय परिसर में जी-5 बिल्डिंग का निर्माण शामिल है। बिल्डिंग के निर्माण की नींव मुख्यमंत्री द्वारा रखे जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सबौर के इब्राहिमपुर में निर्मित एसडीआरएफ भवन का उद्घाटन सीएम कर सकते हैं। बताया गया कि गोराडीह में लैंड बैंक व फुटबॉल स्टेडियम का तोहफा सीएम से मिल सकता है। साथ ही सुल्तानगंज में नये हवाई अड़्डा के निर्माण की मंजूरी मिल सकती है। सबौर में गंगा बायपास और मसाढ़ू में कटाव रोकने के लिए वॉल निर्माण की घोषणा की जा सकती है।
केंद्रीय प्रोजेक्ट को नहीं छुएंगे, अप्रैल-मई में पीएम संग आने की चर्चा
जानकारी के मुताबिक, प्रगति यात्रा के दौरान केंद्रीय प्रोजेक्ट को फिलहाल सीएम नहीं छुएंगे। बताया गया कि अप्रैल-मई में प्रधानमंत्री के भागलपुर आने की संभावना है। उसी दौरान कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला के समीप सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण, पीरपैंती में थर्मल पावर की स्थापना, एकचारी-महगामा फोरलेन पुल के निर्माण और नवगछिया के कटरिया से बटेश्वर स्थान तक गंगा में नये पुल का शिलान्यास कर सकेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल निर्माण, समानांतर पुल निर्माण और मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। माना जा रहा है कि सीएम इन प्रोजेक्ट को देखने जा सकते हैं।
कलेक्ट्रेट हो रहा चकाचक, सैंडिस के बाहर बैठका की हुई पुताई
मुख्यमंत्री समीक्षा भवन भी आएंगे। यहां सांसद-विधायक के समक्ष विकास की समीक्षा करेंगे। इसलिए समाहरणालय परिसर को चकाचक किया जा रहा है। दीवार के झड़े प्लास्टर की मरम्मत हो रही है। साथ ही रंगाई का काम जारी है। सैंडिस मैदान के चारों ओर बाहरी क्षेत्र में सड़क से सटे बैठक की पुताई की गई है। सारी सड़कें चकाचक हो गई है। प्रति घंटे सफाई कर्मचारी सड़क को चकाचक बनाने में लगे हुए हैं।
सुल्तानगंज में भी हो रही है सीएम के आगमन की तैयारी
प्रशासनिक स्तर पर सुल्तानगंज में भी सीएम के आगमन की तैयारी चल रही है। बताया गया कि सुल्तानगंज में वे निर्माणाधीन अगुवानी पुल की स्थिति देखने जाएंगे। यहां तिलकपुर में फ्लाईओवर को भी देखेंगे। अजगैवीनाथ मंदिर के उत्तर सीढ़ी घाट की ओर गंगा की पुरानी धारा को लाने की योजना का शिलान्यास कर सकते हैं। सुल्तानगंज से दुम्मा मोड़ तक एसएच को फोरलेनिंग करते हुए एनएच में परिणत करने की घोषणा की जा सकती है।
देर रात तक डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा
सीएम की यात्रा को देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार देर रात तक आवासीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तैयारी को लेकर दिये गये निर्देश की समीक्षा की गई। बैरिकेडिंग, पंडाल और संभावित भीड़ के मद्देनजर अब तक की हुई तैयारी की जानकारी ली। सभी विभागों को पूर्ण और अपूर्ण योजना की लिस्ट अपडेट रखने को कहा गया है। जिस विभाग की रिपोर्ट पूर्ण पायी गयी उसे डीडीसी को फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के लिए देने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।