सहरसा: सीएम कार्यक्रम को लेकर एसडीओ ने ग्रामीणोंसाथ की बैठक
23 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिमरी बख्तियारपुर की एसडीओ अनिशा सिंह ने तेलवा के मध्य विद्यालय में ग्रामीणों और पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने...
महिषी एक संवाददाता । आगामी 23 जनवरी को तेलवा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बहाल रखने में ग्रामीणों के सहयोग के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर की एसडीओ अनिशा सिंह ने मध्य विद्यालय तेलवा में ग्रामीणों सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में एसडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री का आपके गांव में आना आपके लिए सुखद एवं गर्व की बात है। अब हमसबों का यह कर्त्तव्य बनता है कि हम सभी उन्हें इतना स्नेह दें और इस तरह स्वागत करें कि वे सदा इस गांव को याद रखें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन के साथ ग्रामीणों के सहयोग की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के भीड़ होने की संभावना है। आप लोग वोलेंटियर बनकर आने वाली भीड़ को पूर्णत: नियंत्रित रखने में हम सबों का सहयोग करेंगे। इससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सफल होगा। मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार, जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी, बीपीआरओ विकास कुमार, दिनेश साह, मो. रुहरुल्लाह, प्रह्लाद रमण, स्कूल के हेडमास्टर सत्यम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।