मोकामा-मुंगेर फोरलेन से भागलपुर से पटना जाना होगा आसान
मॉर्थ ने इस परियोजना के लिए 5100 करोड़ की घोषणा की है मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन बनने
भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मोकामा से मुंगेर तक की फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा की है। मंत्रालय ने करीब 5100 करोड़ रुपये भी जारी किया है। मंत्री की इस घोषणा से भविष्य में भागलपुर से पटना की सड़क से यात्रा आसान हो जाएगी। अभी मुंगेर से मिर्जाचौकी तक ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क बन रही है। जो भागलपुर होकर गुजर रही है। मुंगेर के बाद की समस्या नये फोरलेन पुल से आसान हो जाएगी। मोकामा से पटना तक फोरलेन की कवायद तेज है। अभी एनएच 80 सड़क भी बनाई जा रही चौड़ी
पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि मुंगेर से भागलपुर की दूरी 50.857 किलोमीटर है। यह सड़क एनएच 80 कहलाती है। अभी इसके चौड़ीकरण व जीर्णोद्धार का काम भी भागलपुर में चल रहा है। मुंगेर जिला क्षेत्र में एनएच 80 की कुल लंबाई 19.165 किलोमीटर है। यह सड़क और ग्रीनफील्ड फोरलेन बनने के बाद मुंगेर से भागलपुर की दूरी 75.611 किमी हो जाएगी। दोनों सड़क मजबूत और चौड़ी बनने के बाद से भागलपुर से पटना की 255 किमी की दूरी का समय घट जाएगा। अभी सात से आठ घंटे लगते हैं। भविष्य में पांच घंटे के अंदर भागलपुर से पटना जाना संभव हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।