मधेपुरा: मोरसंडा में भागवत कथा का किया गया समापन
मोरसंडा पंचायत के भगवती स्थान में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार शाम को हुआ। कथावाचक लोकेश कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। समापन समारोह में बिहार विधानसभा के...
चौसा, निज संवाददाता। मोरसंडा पंचायत के भगवती स्थान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा बुधवार की देर शाम समापन किया गया। पिछले नौ दिनों से चल रहे कार्यक्रम के दौरान वृंदावन धाम के कथावाचक लोकेश कृष्ण शास्त्री महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म और उनकी लीला सहित कई देवी देवताओं की कर्म और उनकी शक्ति सहित कई मुद्दों पर कथा के जरिए गुणगान किया। वही प्रत्येक दिन कृष्ण राधा कृष्ण लीला सहित विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। समापन समारोह में शामिल होने वाले बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व विधायक नरेंद्र यादव शिरकत करने वाले थें। अचानक उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने फोन के जरिए समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश संत ऋषि मुनियों का देश है। यहां पर धरती और गंगा को माता के नाम से पुकारा जाता है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण लीला की पुराण में अत्याचार बढ़ाने पर श्री कृष्ण ने अपने ही कंस मामा का बध कर दिया था। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, मुखिया शेखर पासवान, पूर्व मुखिया विद्यानंद पासवान, सरपंच रतन कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया। मौके पर पसंस सुरेंद्र चौधरी, जदयू नेता गोपाल यादव, संतोष यादव, पिंकू मनी, अभिषेक चौधरी, मंटू मंडल, बम बम पंडित, मंटू मंडल, सुभाष पंडित, पंजाबी पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।