Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNine-Day Ram Leela Festival Celebrated After 60 Years in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर में 60 वर्षों के बाद 9 दिवसीय रामलीला का आयोजन हुआ। सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति एवं राम विलाप का मंचन किया गया, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ उमड़ी। मीरजापुर से आए विरेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर में 60 वर्षों के बाद इस बार 9 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है। गुरुवार की रात सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति एवं राम विलाप का मंचन किया गया। जिसमें महिला पुरुषों एवं बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर से पहुंचे विरेंद्र कुमार की टीम ने सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति एवं राम विलाप के विभिन्न स्वरूपों के माध्यम से मंचन कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। राम विलास की कारुणिक दृश्य पर महिलाओं की आंसू निकल गए। रामलीला स्थल पर रामलीला के रुप सज्जा एवं आकर्षक राजसी, दैत्य, वनवासी एवं वानर के आकर्षक परिधान में सजे पात्रों द्वारा संध्या में रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ। रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, दिनेश मालाकार, बेचन राम, सरवन कुमार, पिंटू कुमार, छोटू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रणजीत चौहान, संतोष कुमार, बाल्मीकि कुमार, भगवान दास, अशोक शर्मा एवं मनोज शर्मा आदि थे। वहीं रामलीला में आयोजित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर समिति के सदस्य गोपाल शर्मा, सिकंदर शर्मा, मनोहर शर्मा, सतीश शर्मा, बद्री शर्मा, रवि कुमार आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें