भूड़िया पुल के नीचे कूड़े में मिला नवजात बच्ची का शव
पुलिस मामले की कर रही जांच सन्हौला, संवाद सूत्र। सन्हौला बाजार से सटे
सन्हौला, संवाद सूत्र। सन्हौला बाजार से सटे धौरैया रोड में भूड़िया पुल के नीचे बुधवार को कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। नवजात का शव देख लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी। जानकारी मिलने पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों का मानना था कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर कई निजी क्लीनिक चलता है। कहीं निजी क्लीनिक में ही इस बच्ची का जन्म हुआ हो और मां-बाप ने उसे त्याग दिया। शव को देखने से अनुमान लगाया जा रहा कि यह घटना रात्रि की है। बच्ची के शरीर पर कई जगहों पर खून लगा हुआ था। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।