सबौर प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष के उपलक्ष पर लोगों ने की पूजा-अर्चना
सबौर में नववर्ष के अवसर पर लोगों ने सुबह से मंदिरों में पूजा की और एक दूसरे को बधाई दी। प्रखंड कार्यालय में कर्मियों ने हल्के-फुल्के कार्य के बाद बधाई दी। गंगा घाट और दियारा क्षेत्र में लोग पार्टी मना...
सबौर संवाददात। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को नववर्ष के उपलक्ष पर लोगों ने सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना की और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। प्रखंड अंचल कार्यालय के अलावा अन्य संस्थाओं में भी कर्मी पहुंचे जहां हल्के-फुल्के कार्यालय का कार्य निपटने के बाद एक दूसरे को बधाई देने में लगे रहे। वहीं क्षेत्र से आम लोगों का प्रखंड कार्यालय मे आवागमन कम रहा गंगा घाट किनारे दियारा क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर लोग पार्टी मना रहे थे। हालांकि ठंड को लेकर कई लोग। परहेज करते दिखे घर में ही पार्टी मना रहे थे। इधर सबौर पुलिस नववर्ष को लेकर पूरी मुस्तैद से चौकस होकर गश्ती भी कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।