Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Weekly HamSafar Express Train from Bhagalpur to Ajmer Starting March 2025

अब अजमेर एक्सप्रेस भी हमसफर बनकर दौड़ेगी, बोर्ड की स्वीकृति

गोड्डा-आनंद विहार हमसफर रैक का ही होगा इस्तेमाल 6 मार्च से भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस हमसफर एक्सप्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 28 Nov 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर से खुलने वाली एक और ट्रेन हमफसर बनकर दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 मार्च 2025 से हमसफर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। इसमें कुल 22 बोगियां होंगी जिनमें यात्रियों के लिए 19 एसी थ्री बोगी होंगी। दरअसल, गोड्डा से भागलपुर होकर नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस की ही रैक अजमेर एक्सप्रेस में भी इस्तेमाल की जाएगी। गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से चलती है और मंगलवार को दिल्ली से। अब इस ट्रेन की रैक बुधवार को गोड्डा पहुंचने के बाद गुरुवार को भागलपुर से अजमेर हमसफर बनकर रवाना होगी। अजमेर से शनिवार को चलेगी और रविवार को भागलपुर पहुंचकर अगले दिन यानी सोमवार को गोड्डा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। दोनों ट्रेनों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में अभी एलएचवी रैक लगी है। जब यह ट्रेन हमसफर में कनवर्ट हो जाएगी तो इस ट्रेन की एलएचवी रैक 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस में इस्तेमाल की जाएगी।

स्लीपर बोगियां नहीं होंगी, यात्रा होगी महंगी

अजमेर एक्सप्रेस के हमसफर एक्सप्रेस में अपग्रेड होने से एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बर्थ की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन स्लीपर और सामान्य बोगी में यात्रा करने वालों के लिए अजमेर जाना महंगा हो जाएगा। हमसफर की कुल 22 बोगियों में 19 एसी थ्री, 2 ब्रेक वैन और एक पेंट्रीकार होगी। मसलन स्लीपर और एसी-2 बोगी नहीं होगी। हमसफर का किराया भी मेल-एक्सप्रेस के एसी थ्री के किराया से ज्यादा होगी। अभी अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर, जेनरल और एसी 2 की बोगियां हैं।

कोट

अजमेर एक्सप्रेस में हमसफर रैक लगाने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मिली गई है। 6 मार्च से रैक कनवर्जन हो जाएगा।

शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम, मालदा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें