स्कूलों में खेलकूद-संगीत की कक्षा अब अनिवार्य
आठ घंटी में से मध्यांतर के बाद कोई एक एचएम करेंगे तय अलग-अलग कक्षा में
भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्कूलों में अब अनिवार्य रूप से खेलकूद और संगीत की कक्षा का संचालन किया जाएगा। साथ-साथ नृत्य-पेंटिंग जैसी गतिविधियों के लिए भी अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल का निर्धारण किया जाएगा। इसके अलावा इन सभी गतिविधियों का संचालन कक्षाओं में एक-साथ नहीं किया जाएगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने निर्देश जारी किया है। निर्देश के अनुसार स्कूलों में संचालित आठ घंटी में से मध्यांतर (टिफिन) के बाद किसी एक घंटी को इन गतिविधियों के लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापक निर्धारित करेंगे। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
स्कूलों में बैगलेस शनिवार की गतिविधियों पर रहेगा जोर
अब स्कूलों में शनिवार को पूरे दिन की गतिविधि (बैगलेस सुरक्षित शनिवार कक्षा एक से आठवीं तक के लिए) भी जारी रहेगी। टिफिन तक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई होगी। भोजनावकाश के बाद बाल संसद व बाल सभा, खेलकूद समेत सृजनात्मक गतिविधि और अभिभावकों के साथ बैठक (महीने के किसी एक शनिवार को) होगी। साथ ही जिस महीने में पांचवां शनिवार होगा उस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और बीते सभी चारों शनिवार में बच्चों द्वारा तैयार सामग्रियों व गतिविधियों का प्रदर्शन कराया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों द्वारा उसकी समीक्षा कर मूल्यांकन होगा।
स्कूलों के संचालन के लिए नया मॉडल टाइम टेबल घोषित
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों के संचालन के लिए नया मॉडल टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार अब भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह 9.30 से लेकर शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जारी निर्देश के अनुसार 9.30 से 10 बजे तक बच्चों का पहनावा व पोशाक, बाल-नाखून आदि की जांच शिक्षक करेंगे। इसके बाद निर्धारित प्रार्थना और बिहार गीत आदि गाए जाएंगे। फिर सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन व अन्य परिचर्चा होगी। जबकि स्कूलों में राष्ट्रगान से इसका समापन होगा। इसके लिए स्कूलों में लाउड स्पीकर का उपयोग अनिवार्य किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि निदेशालय की ओर से जारी निर्देश का पालन कराने को लेकर स्कूलों को सूचना दे दी गई है। इसका पालन सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।