Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Physiotherapy Center Opens at Victoria Building in Bhagalpur Hospital

अब विक्टोरिया भवन में चलने लगा फिजियोथेरेपी सेंटर

अब विक्टोरिया भवन में चलने लगा फिजियोथेरेपी सेंटर - पहले सदर अस्पताल के पुराने ओपीडी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
अब विक्टोरिया भवन में चलने लगा फिजियोथेरेपी सेंटर

भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के पुराने ओपीडी में संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर का नया ठिकाना अब सदर अस्पताल परिसर स्थित विक्टोरिया भवन हो गया है। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशनल थेरेपी के लिए पुराने सेंटर (पुरानी ओपीडी के भवन में) पर जगह अपर्याप्त था। ऐसे में विक्टोरिया भवन में फिजियोथेरेपी सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया। यहां पर मरीजों को बैठने व फिजियोथेरेपी के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होंने बताया कि नए जगह (सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में) पर चल रहे फिजियोथेरेपी सेंटर के बाहर अभी बोर्ड लगाया जाना बाकी है। साथ ही इस सेंटर का उद्घाटन तीन मार्च को सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद से कराए जाने की तैयारी की जा रही है।

रोजाना 20 से 25 मरीजों का होती है ऑक्यूपेशनल फिजियोथेरेपी व फिजियोथेरेपी

विक्टोरिया भवन में संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर पर फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशनल फिजियोथेरेपी की सुविधा है। इसके लिए यहां पर चार फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की गई है। रोजाना यहां पर औसतन 20 से 25 मरीजों की ऑक्यूपेशनल फिजियोथेरेपी व फिजियोथेरेपी की जाती है। सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गोपाल कुमार ने बताया कि क्लब फुट के मरीजों से लेकर फ्रैक्चर, लकवा के पूर्व मरीजों का फिजियोथेरेपी की जाती है। ये सेवा मरीजों के लिए सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक (ओपीडी टाइम) में मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें