विद्यार्थियों के लिए चलेगी मिनी बस, शहरवासियों को मैरिज हॉल-मार्केट कॉम्प्लेक्स का तोहफा
नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बजट प्रावधान को लेकर लिया गया

भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर में पढ़ाई करने वाले कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए मिनी बस चलायी जाएगी। छात्राओं के लिए पिंक बस तो छात्रों को भी मिनी बस की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही शादी-ब्याह समेत अन्य आयोजनों के लिए मैरिज हॉल (विवाह भवन) समेत मार्केट कॉम्प्लेक्स का तोहफा भी शहरवासियों को मिलेगा। इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बजटीय बैठक में प्रस्ताव लाया गया है। वहीं शहर के प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोलने और एंबुलेंस खरीद की भी तैयारी है। निगम की ओर से शहर की सुविधा विस्तार समेत पार्षदों को भी हाईटेक बनाने को लेकर प्रावधान किया गया है। साथ ही निगम पार्षदों के लिए अपडेट निगम नियमावली की किताब खरीदी जाएगी। बैठक में महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, दोनों उपनगर आयुक्त, सशक्त स्थाई समिति सदस्यगण, योजना शाखा प्रभारी, कर शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सस्ती दरों पर शहरवासियों को मिलेगा विवाह भवन
नगर निगम शहरवासियों को जल्द ही विवाह भवन और मार्केट कॉम्प्लेक्स का तोहफा देगा। बैठक में स्थायी समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने लोगों के लिए विवाह भवन व मार्केट कॉम्प्लेक्स की उपलब्धता का प्रस्ताव रखा। इसके लिए नाथनगर के जवाहर टॉकीज के पास स्थित निगम की जमीन पर विवाह भवन और मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। यह विवाह भवन लोगों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दीपनगर मार्केट कॉम्प्लेक्स की चहारदीवारी का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। अब इसकी डीपीआर तैयार होगी। इस बीच संजय सिन्हा ने कला केंद्र के निजी नाम पर म्यूटेशन की जानकारी दी। बताया गया कि निगम की जमीन पर स्थित कला केंद्र को लीज पर संचालन के लिए दिया गया था, जबकि उसका निजी नाम पर म्यूटेशन करा लिया गया है। इस मामले की अब जांच होगी। शारदा संगीत सदन भी संचालन के लिए लीज पर दी गई है। वहीं जरलाही स्थित निगम के लेबर क्वार्टर पर भी अतिक्रमण कर लिये जाने की बात सामने आई, जिसे हटाने की पहल होगी। वहीं वार्ड 13 स्थित निगम की करीब ढाई कट्ठा जमीन पर किये गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम की अचल संपत्तियों की भी खोज-खबर ली जाएगी।
आय में वृद्धि की बनेगी रणनीति, पटना की तर्ज पर विज्ञापन दर
नगर निगम की आय में वृद्धि को लेकर पटना नगर निगम की तर्ज भागलपुर में भी विज्ञापन की दर निर्धारित की जाएगी। इसको लेकर पटना निगम के प्रावधानों का अध्ययन होगा। शहर में होल्डिंग टैक्स की लक्ष्य के अनुसार प्राप्ति नहीं होने को महापौर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि 56 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य था, जबकि दिसंबर तक महज 17 करोड़ की वसूली एजेंसी के माध्यम से की गई। उन्होंने कहा कि निगम में विकास कार्य की मंशा रखने के बाद भी काम नहीं करा पाते, यह चिंता की बात है। ऐसे में संबंधित एजेंसी को जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की जरूरत है। जबकि बिजली विभाग पर 93 करोड़ का बकाया और 30 करोड़ की देनदारी है। बैठक में राशि की वसूली या फिर समायोजन और स्टांप ड्यूटी में निगम की 20 करोड़ की बकाया आय के उपार्जन पर भी चर्चा हुई। जबकि ट्रेड लाइसेंस से 75 लाख के राजस्व के लक्ष्य के विपरीत महज 24 लाख प्राप्ति होने की बात सामने आई।
इस साल पूरा हो जाएगा सम्राट अशोक भवन, लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा
बैठक में वन विभाग के पास बन रहे सम्राट अशोक भवन के काम में तेजी लाने पर चर्चा हुई। मौके पर नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से स्थलीय जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन बार-बार कार्यपालक अभियंताओं के तबादले के कारण इसमें देर होती गई। षष्ठम वित्त से यहां लाइब्रेरी बनाई जा रही है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कमर्शियल उपयोग के तहत शैक्षणिक और मेडिकल सामग्रियों की बिक्री के लिए जगह दी जाएगी। यह भवन जी प्लस टू स्ट्रक्चर का बनेगा। इसका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। इसका निर्माण इसी साल पूरा कर लिया जाएगा। वहीं हर मोहल्ले के कॉर्नर पर साइनेज बोर्ड (नेम प्लेट) लगेगा। इसके लिए सभी पार्षदों से सूची ले ली गई है। जल्द ही इसका टेंडर निकलेगा। जबकि लोगों को निगम की ओर से मोबाइल टॉयलेट व मल टैंकर आदि की सुविधा फिर से मिलने लगेगी। इसके लिए एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। इधर, शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर खुलेआम पॉल्ट्री ट्रेड (मांस-मछली आदि की बिक्री) के मामले में अब नगर निगम सख्ती दिखाते हुए जुर्माना लगाएगा।
बायोमेट्रिक से सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग, ड्रेस कोड होगा लागू
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की अब बायोमेट्रिक पद्धति से मॉनिटरिंग की जाएगी। संबंधित सफाई कर्मी ने किस वार्ड में कितनी देर तक सफाई की। वहां सफाई का काम पूरा हुआ या नहीं। एक वार्ड में काम पूरा होने के बाद वह किस वार्ड में काम कर रहा है, अब इसकी निगरानी की जाएगी। क्यूआर कोड की मदद से कर्मियों की लाइव लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी। वहीं सफाईकर्मियों के लिए नगर निगम की ओर से अब ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। महिला कर्मियों को साड़ी तो पुरुष के लिए सफारी सूट तय किया गया है। इसके अलावा निगम की सफाई व्यवस्था में लगी सभी 23 महिला टोटो चालकों का रोजाना मानदेय न्यूनतम 472 रुपये किये जाने पर भी चर्चा हुई। अभी इन लोगों को दो सौ रुपये की दर से भुगतान हो रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 769 आवेदन आए थे, जिनमें 269 स्वीकृत हो चुके हैं।
इन मुद्दों पर भी चर्चा
- डॉग कैचर व डॉग प्रोटेक्टर ऑफिसर की उपलब्धता।
- शहर में खतरनाक पेड़ों की नियमित होगी कटाई।
- टेंडर करने पर निगम को उपलब्ध करानी होगी हार्ड कॉपी।
- सभी हथिया नाले की होगी सफाई, मजदूर तैनात होंगे।
- संकरी गलियों के लिए पोकलेन की होगी खरीद।
- सभी वार्डों के लिए खरीदी जाएगी नई लाइट।
- हर वार्ड में पार्षद कार्यालय, जहां सबकुछ उपलब्ध वहां होगी शुरुआत।
- रैन बसेरा समेत अन्य के संचालन के लिए विशेष प्रावधान।
- सूचीबद्ध स्लम एरिया का होगा विकास, भवन और नाले बनेंगे।
- स्क्रैप की बिक्री और टावर टैक्स की कराई जाए वसूली।
- शहर में कुल 145 स्ट्रक्चर, हटाए जाएंगे सभी अवैध होर्डिंग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।