घंटाघर चौक में खुली हरिओम होमियो क्लीनिक कल्याणपुर की नई शाखा
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया उद्घाटन शाखा से लोगों को
भागलपुर, वरीय संवाददाता। हरिओम होमियो क्लीनिक कल्याणपुर की नई शाखा का शनिवार से घंटाघर चौक पर आगाज हो गया। क्लीनिक का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस क्लीनिक के प्रोपराइटर डॉ. नीतीश दुबे एक काबिल होमियोपैथिक चिकित्सक हैं। इनकी पहली हरिओम होमियो क्लीनिक कल्याणपुर से शुरू हुई जो कि इंदौर, दिल्ली, पटना आदि शहरों अपनी दूसरी शाखा खोली। आज इसी कड़ी में यहां पर इनकी नई क्लीनिक खुल गई। डॉ. नीतीश दुबे की अपनी एक सशक्त पहचान व बहुत ज्यादा प्रसिद्धी है। इनका हमसे विशेष लगाव रहा है। ये जब विद्यार्थी जीवन में यानी होमियोपैथिक की पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय से ये हमसे जुड़े हुए हैं। बीते छह माह से ये मुझसे आग्रह कर रहे थे। अब जाकर यहां पर आकर इस क्लीनिक का उद्धाटन समारोह में शामिल हुआ। इन्होंने पुरानी और असाध्य बीमारियों जैसे पुरुष और महिला रोग, लकवा, त्वचा, दाने, मानसिक, यौन और शारीरिक विकारों से पीड़ित लाखों रोगियों का इलाज किया है। इस मौके पर क्लीनिक के एमडी डॉ. नीतीश दुबे ने कहा कि होम्योपैथी प्राकृतिक उपचार पद्धति है जो प्रकृति के नियम सिमिलिया सिमिलीबस क्यूरेंटुर पर आधारित है। हरिओम होमियो का लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है। यह मुख्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा मंच के माध्यम से परोपकारी सेवा प्रदान करता है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच हो सके। इसका उद्देश्य एक ऐसा राष्ट्र बनाना है जहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण कोई मौत न हो। उन्होंने बताया कि ये ब्रांच लोगों को ऑनलाइन दवा मंगाने की सुविधा प्रदान करता है। इस मौके पर खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।