9 मार्च से चलेगी एक और होली स्पेशल ट्रेन
पांच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया गया है निर्णय पिछले वर्ष की तुलना

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर और दिल्ली के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मडल के अधिकारियों ने साझा किया है। इस ट्रेन के परिचालन होने के साथ ही होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। हालांकि पिछले साल की तुलना में अभी भी होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या दो कम हैं। पूर्व रेलवे के अनुसार 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली से रविवार और बुधवार को 9,12,16 व मार्च को चार ट्रिप और भागलपुर से ट्रेन संख्या 04067 सोमवार और गुरुवार को 10,13,17 व 20 मार्च को चार ट्रिप चलेगी। नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी। डेढ़ घंटे के बाद भागलपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में 20 जनरल कोच और दो स्लीपर बोगियां रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।