Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNew Delhi to New Jalpaiguri Express saved from burning near naugachia

OMG, 'बर्निंग ट्रेन' होने से बची नई दिल्ली टू न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी 12524 डॉउन एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची। दरअसल बुधवार को जब ट्रेन नारायणपुर स्टेशन से नवगछिया की ओर बढ़ी तो डिब्बे के पहिये से धुआं निकलना...

नवगछिया(भागलपुर)। निज संवाददाता Thu, 10 May 2018 07:23 AM
share Share
Follow Us on

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी 12524 डॉउन एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची। दरअसल बुधवार को जब ट्रेन नारायणपुर स्टेशन से नवगछिया की ओर बढ़ी तो डिब्बे के पहिये से धुआं निकलना शुरू हो गया।

नवगछिया स्टेशन आते-आते काफी धुंआ निकलने लगा। नवगछिया आने के पूर्व गेट मैन ने पहिये से धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर शुशांत कुमार सिंह को दी। 

स्टेशन मास्टर ने तुरंत ही वॉकी-टॉकी से ट्रेन चालक को घटना की जानकारी दी। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और गेटमैन दीपक कुमार सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञों ने ठीक कर पहिए को रिलीज किया। 

इस दौरान नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन लगभग आधे घंटे तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि पहिये को रिलीज करने के बाद ट्रेन को नवगछिया से आगे बढ़ाया गया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें