टीएमबीयू में हटाए गए उर्दू की तीन गेस्ट फैकल्टी
बीएसयूएससी से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद हुई प्रक्रिया अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा उर्दू विषय के लिए टीएमबीयू को नए असिस्टेंट प्रोफेसर दिए गए हैं। उनकी तैनाती होनी है। इसे लेकर ही टीएमबीयू के विभिन्न कॉलेजों में उर्दू विषय में पद के विरुद्ध बहाल तीन अतिथि शिक्षक को सेवा मुक्त कर दिए गया गया है। इसमें सबौर कॉलेज से डॉ. फरहत जहां, एसएम कॉलेज से डॉ. खालिदा नाज और मारवाड़ी कॉलेज से डॉ. शाहबुद्दीन शामिल हैं। डॉ. शहाबुद्दीन का चयन बीएसयूएससी से नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। उन्हें टीएमबीयू में ही आवंटन मिला है।
दरअसल, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति इसी शर्त के साथ की गई है कि यदि संबंधित विषय में नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होती है तो पद से ज्यादा गेस्ट फैकल्टी को कार्य मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने ही 4 अतिथि शिक्षकों में 3 शिक्षकों को हटाने की रिपोर्ट दी थी। उन्हें हटाने में भी आरक्षण रोस्टर नियमों का पालन किया गया है। शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से जुड़ी अधिसूचना कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर प्रभारी कुलसचिव डॉ. संजय कुमार झा ने शनिवार को जारी कर दी है।
उर्दू के अलावा आयोग द्वारा भूगोल, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस में भी इंटरव्यू की प्रक्रिया हो गई है या होने वाली है। इस कारण आगे महीनों में अन्य विषयों में भी कार्यरत अतिथि शिक्षकों को सेवा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।