Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Amenities for Long-Distance Travelers at Thakurganj Toll Plaza

किशनगंज: फोरलेन पर यात्रियों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री का जल्द होगा व्यवस्था

ठाकुरगंज एक संवाददाता। फोरलेन पर अब सफर करने वाले यात्रियों को जीरन गच्छ टोल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 16 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: फोरलेन पर यात्रियों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री का जल्द होगा व्यवस्था

ठाकुरगंज एक संवाददाता। फोरलेन पर अब सफर करने वाले यात्रियों को जीरन गच्छ टोल प्लाजा के समीप एन एचआई द्वारा लंबी दूरी यात्रा करने वाले ड्राइवर यात्रियों के लिए ठहरने, खाने, पार्किंग ,ईंधन, फर्स्ट एड आदि की सारी व्यवस्थाएं मिलेगी। इसके लिए फोर लेन बना रहे जीआर इंफ्रा के द्वारा ठाकुरगंज पौवा खाली के बीच प्रखंड के भोग डाबर पंचायत अंतर्गत ग्वाल बस्ती के समीप जमीन अधिग्रहण कर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है। जीआर इंफ्रा के अधिकारियों की माने तो यह एन एच आई को सुपुर्द भी कर दिया गया है।

इस संबंध में जीआर इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए यह सुविधा एक तय सुदा शुल्क पर उपलब्ध रहेगी। यहां बस पार्किंग, ट्रक पार्किंग ,फोर व्हीलर पार्किंग आदि की सभी गाड़ियों के अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। फोरलेन पर सफर कर रहे यात्रियों के लिए भोजनालय, डॉरमेट्री , शौचालय, स्नानागार के साथ गाड़ियों में ईंधन की व्यवस्था, फर्स्ट एड की व्यवस्था आदि सारी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है। लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्री अब यहां भोजन कर दो-चार घंटा आराम करने के लिए भी डॉरमेट्री बुक करा कर आराम कर सकते हैं। उनके गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

इस संबंध में जीआर इंफ्रा के लाइजिंग मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस सुविधा से लंबी दूरी तय करने वाले चालकों के साथ यात्रियों को काफी आराम मिलेगा और निसंदेह सड़क दुर्घटनाओं में भी ऐसी सुविधा से कमी आएगी।

वही इस संबंध में नही की अधिकारी कुमार सौरव बताते हैं कि इन सारी व्यवस्थाओं की अभी जांच नहीं की गई है। जांच के बाद टेंडर कर या सुविधा यात्रियों के लिए बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें