Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNepal APF Defeats SSB in 45th Battalion Memorial Football Tournament

सुपौल: फुटबॉल टूर्नामेंट में नेपाल एपीएफ ने एसएसबी को किया पराजित

बसंतपुर में एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा आयोजित चार दिवसीय शहीद सिकंदर यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन नेपाल एपीएफ ने एसएसबी को 2-1 से हराया। मैच की शुरुआत शहीद सिकंदर यादव को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Nov 2024 06:16 PM
share Share

बसंतपुर, एक संवाददाता। एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा राजकीय प्लस टू हाई स्कूल ग्राउंड में चार दिवसीय शहीद सिकंदर यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को नेपाल एपीएफ और एसएचबी 45वी बटालियन के बीच मुकाबला हुआ। इसमें नेपाल एपीएफ की टीम ने एसएसबी को 2-1 के अंतर से हराया। टूर्नामेंट के दूसरे मैच की शुरुआत शहीद सिकंदर यादव के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर की गई। खिलाड़ियों से कमांडेंट ने परिचय लिया और अनुशासन के साथ खेलने की अपील की। टॉस जीतकर एसएसबी की टीम ने स्टेडियम के मुख्य द्वार को अपना साइड चुना। शुरुआती दस मिनट का खेल रोमांचक रहा, लेकिन इस बीच एसएसबी की ओर से खेल के 13वें मिनट में जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी ने अपने टीम की ओर से पहला गोल दागा। खेल के 28वें मिनट में एपीएफ की ओर से 4 नंबर खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए पहला गोल करते हुए खेल को बराबरी पर ला दिया। खेल के दूसरे हॉफ के 17वें मिनट में एपीएफ की ओर से जर्सी नंबर 6 के खिलाड़ी ने एक गोल दागकर अपनी टीम के लिए 2-1 की बढ़त कर ली। शेष बचे समय में एसएसबी की टीम मशक्कत करती रही, लेकिन रेफरी द्वारा बजाए गए लंबें विसिल के बाद मैच की समाप्ति की घोषणा कर दी। इस प्रकार टूर्नामेंट के दूसरे नॉकआउट मैच में एसएसबी को बाहर कर नेपाल एपीएफ ने अपनी जगह पक्की कर ली। मैच समाप्ति के बाद कमांडेंट गौरव सिंह ने नेपाल के खिलाड़ियों उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं नेपाल टीम की ओर से एपीएफ के चौथी बटालियन के एसपी ने एसएसबी कमांडेंट को नेपाल के बराह क्षेत्र स्थित भगवान विष्णु की तस्वीर भेंट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें