अररिया : नेपाल के झापा-सिलीगुड़ी सीमा से सीमा स्तंभ का मरम्मत कार्य शुरू
नेपाल के झापा जिले में सीमा स्तंभ का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यह काम पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और नेपाल के मेची नगर के पिलर नंबर 95/12 से शुरू हुआ है। दोनों देशों के अधिकारियों की सहमति से एपीएफ...
जोगबनी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के झापा जिला से सीमा स्तंभ का मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और नेपाल के मेची नगर में रहे पिलर नंबर 95/12 से इसकी शुरुआत की गई है । दोनों देश के बीच पूर्व में हुए बैठक में बनी सहमति अनुसार इस कार्य में नेपाल के ओर से एपीएफ और भारतीय क्षेत्र से एसएसबी को लगाया गया है । झापा के एपीएफ एसपी कवींद्र राई ने इसकी जानकारी दी है । नेपाल के ओर से जिला प्रशासन , सर्वे विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी देखरेख में रहेंगे ऐसा सहमति हुआ है ताकि किसी प्रकार का बाद में विवाद न हो । बताया गया है पहले चरण में सीमा स्तंभ मरम्मत का कार्य का शुभारंभ हुआ है । बताया गया है कि नेपाल और भारत के बीच रहे बोर्डर वर्किंग ग्रुप की बैठक के निर्णय के मुताबिक नेपाल के पूर्वी सीमा से इस काम शुरुआत की गई है । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी सीमा के पास से सीमा स्तंभ के मरम्मत के बाद मोरंग , सुनसरी, सप्तरी होते आगे चलता जाएगा । बैठक में दोनों देश के अधिकारियों के संयुक्त निर्णय का पालन किया जाएगा । नेपाल के झापा जिले की भारत के पश्चिम बंगाल से 114.2 किलोमीटर की है जिसमें कुल 107 सीमा स्तंभ होने की जानकारी सशस्त्र सीमा बल (एपीएफ) के ओर से दी गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।