दूर्गापूजा में ड्यूटी छोड़ लखीसराय जाने वाले इंस्पेक्टर पर गिरेगी गाज!, कार्रवाई की अनुशंसा
दुर्गापूजा के दौरान नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाये गये इंस्पेक्टर अपनी ड्यूटी छोड़ लखीसराय पहुंच गये। उनकी यह लापरवाही पकड़ी गयी, जिसके बाद नवगछिया एसपी निधि रानी ने इंस्पेक्टर...
दुर्गापूजा के दौरान नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाये गये इंस्पेक्टर अपनी ड्यूटी छोड़ लखीसराय पहुंच गये। उनकी यह लापरवाही पकड़ी गयी, जिसके बाद नवगछिया एसपी निधि रानी ने इंस्पेक्टर मारकण्डे सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीआईजी को पत्र लिखकर अनुशंसा की है। इंस्पेक्टर मारकण्डे सिंह नवगछिया पुलिस जिले में अभियोजन कोषांग के प्रभारी पद पर पदस्थापित हैं।
सात अक्टूबर की रात नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी में गोलीबारी की घटना के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर मारकण्डे सिंह को कॉल कर घटनास्थल पर पहुंचने को कहा गया। वह वहां नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्हें फिर से कॉल किया गया तो मोबाइल ऑफ था। वरीय अधिकारी के निर्देश पर उनके मोबाइल का टॉवर लोकेशन लिया गया, जो लखीसराय मिला।
इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी पर डीआईजी ही करते हैं कार्रवाई
नवगछिया एसपी ने लिखा है कि दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए इंस्पेक्टर को खरीक थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया था। महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर अपने कर्तव्य से उनके अनुपस्थित रहने को कार्य के प्रति उनकी लापरवाही बताया गया है। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई डीआईजी ही कर सकते हैं, इसलिए नवगछिया एसपी ने डीआईजी को लिखा है।
क्या हुआ था तेतरी में
नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के पास सोमवार की देर रात गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना में तेतरी गांव का ही रहने वाला एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना आपसी विवाद की वजह से घटित होने की बात कही गयी। मेले के दौरान गोलीबारी की घटना से माहौल बिगड़ने की स्थिति बन गयी थी। अफरातफरी मच गयी। बहुत मुश्किल से मामले को शांत कराया गया। इसी घटना के बाद इंस्पेक्टर मारकण्डे सिंह को घटनास्थल पर जाने को कहा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।