सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर से सौर बाजार जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर
सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग से सौरबाजार जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर है। अधिकारियों की अनदेखी के बावजूद, सड़क की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में गड्ढे...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रानीबाग से सौरबाजार जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। आश्चर्जनक बात ये है कि जिले से लेकर अनुमंडल तक तमाम अधिकारी कभी ना कभी इस सड़क से जरूर गुजरते हैं, बावजूद सड़क के नर्मिाण में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर में सड़क का जाल बिछाने का दावा करने वाले लोगों को ये सड़क जरूर देखनी चाहिए। उनके दावों की ये सड़क गवाही दे रहा है। नगर परिषद के रानीबाग से सिमरी, बबूजना घाट होते हुए सड़क सौरबाजार एवं सहरसा की तरफ जाती है। हालांकि सिमरी टोला से सौर जाने वाली सड़क ठीक ठाक है, लेकिन रानीबाग से हिंदूपुर होते सिमरी तक जाने वाली सड़क की स्थिति ये है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।