Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNEET UG Exam Conducted in Supaul with Strict Security Measures

सुपौल : जिले के तीन केंद्रों पर नीट(यूजी ) की परीक्षा शुरू

सुपौल में रविवार को नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन किया गया। 1312 परीक्षार्थी बीएसएस कॉलेज, टीसी हाई स्कूल और सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल हुए। परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और प्रवेश केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : जिले के तीन केंद्रों पर नीट(यूजी ) की परीक्षा शुरू

सुपौल। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वाधान में रविवार को जिले के तीन केंद्रों पर नीट(यूजी ) की परीक्षा शुरू हुई। दोपहर 2 बजे से शुरू परीक्षा में 1312 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बीएसएस कॉलेज, टीसी हाई स्कूल और सुपौल इंजिनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को लेकर 11 बजे से 1.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इसके बाद प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया। परीक्षा को लेकर तीनों केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले दो चरण में परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी। पहले केंद्र पर तैनात पुलिस जवान परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षार्थियों की जांच की गई।

परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा रही थी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। उधर, परीक्षा को लेकर तीनों केंद्रों पर पूरे दिन अभिभावकों की भीड़ लगी रही। बताया गया कि शाम 5 बजे तक यह परीक्षा चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें