क्वार्टर फाइनल में पहुंचा नीलकंठ क्रिकेट क्लब
भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को नीलकंठ क्रिकेट क्लब ने हैप्पी वैली स्कूल को 144 रनों से पराजित कर पुल 'जी' से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से...
भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को नीलकंठ क्रिकेट क्लब ने हैप्पी वैली स्कूल को 144 रनों से पराजित कर पुल 'जी' से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया गया।
नीलकंठ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में सोनू सिंह ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। निर्मल कुमार ने 36 रनों का योगदान दिया। अमित कुमार ने 34, आलोक ने नाबाद 14 रन बनाए। हैप्पी वैली स्कूल की ओर से गेंदबाजी में राजेश ने तीन विकेट झटके। आर्यन, सानू, निशांत, कुमार राज व राहुल ने क्रमशः एक-एक विकेट लिये। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैप्पी वैली स्कूल की टीम 16.3 ओवर में 56 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टीम की ओर से गुलशन ने सर्वाधिक 16 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नीलकंठ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सतरंज ने चार व आलोक ने तीन विकेट झटके। अक्षय व अमित ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाये। अंपायर की भूमिका धर्मजय व चंदन ने निभाई। स्कोरर अमन थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।