सेकंड लाइन डिफेंस है एनसीसी : प्राचार्य
भागलपुर में एनसीसी डे का आयोजन हुआ, जिसमें प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शिव प्रसाद यादव ने एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन विभिन्न शिक्षकों और 23वीं बिहार बटालियन के सूबेदार...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एनसीसी का गठन 1948 में हुआ था। इसके बाद से यह सेकंड लाइन डिफेंस की तरह काम कर रही है। जब भी देश के सामने विपरीत परिस्थितियां आती है। उसमें एनसीसी खड़ी होती है। बाढ़, महामारी समेत अन्य आपदाओं में इसकी भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। यह बातें रविवार को मारवाड़ी कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शिव प्रसाद यादव ने एनसीसी डे मनाने के दौरान कही।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज के अलावा डॉ. शरद राय, डॉ. विकल गुप्ता, डॉ. स्वस्तिका दास, डॉ. विजय कुमार, राजेश नंदन एवं 23वीं बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सुरेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एनसीसी कैडेटों द्वारा एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इसमें कैडेट अंशु प्रिया, रूबी, स्नेहा, खुशी, गुड़िया, स्नेहा, संगीता, खुशबू, अनुज, पार्वती, अर्पणा आदि ने हिस्सा लिया। कॉलेज के दो छात्रों आशुतोष पांडेय और राजू हेम्ब्रम को अग्निवीर में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सार्जेंट रोशनी एवं आर्यन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कैडेट पार्वती ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।